CG में किसानों को अब ₹3600 मिलेगा प्रति क्विंटल धान का दाम, इस मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने जा रही है।
इस बात का ऐलान छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने किया है। चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में धान खरीदी को लेकर वरिष्ठ मंत्री चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।
शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 3600 रुपए मिलेगा। सरकार इसी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी करेगी।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अगले सरकार के कार्यकाल तक किसानों को धान की कीमत 36 सौ रुपए मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे ज्यादा धान का दाम छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है।
चौबे ने कहा कि प्रदश के किसान ही सरकार बनाएंगे और इस बार 75 पार की सरकार बनेगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा लाभ होने वाला है।
बता दें कि प्रदेश में अगले कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इससे ठीक पहले सूबे के सीनियर मिनिस्टर का ये बयान मायने रखता है।
चुनावी सरगर्मी की बात करें तो इस वक्त प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। टिकट वितरण को लेकर भी तैयारियां अंतिम दौर में है।
चूंकि चुनाव के मुहाने पर प्रदेश खड़ा है ऐसे में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने और पार्टी के एजेंडा बताने की कवायद में जुटी हुई हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |