शिक्षक प्रमोशन: नए साल में सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू
रायपुर @ खबर बस्तर। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों को नया साल खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पदस्थ सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जा रही है। काउंसलिंग के बाद 31 दिसंबर को प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
आपको बताते चले कि इससे पहले 4 बार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग निरस्त की जा चुकी है। वहीं अब शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू किए जाने से पदोन्नति का रास्ता साफ हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में पदस्थ 800 से ज्यादा सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाना है, लेकिन काउंसलिंग निरस्त होने के कारण इसकी पदोन्नति अटकी हुई है।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार, सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा, जिसके बाद 31 दिसम्बर को पदोन्नत सहायक शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी।