सरपंच-उपसरपंच को नक्सली धमकी… बैनर में लिखी हाथ पैर काटने की बात, जानिए क्या है पूरा मामला !
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सरपंच-उपसरपंच समेत वार्ड पंच को धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के गोटा गांव में नक्सलियों द्वारा बैनर लगाया गया है, जिसमें गांव के सरपंच, उपसरपंच समेत वार्ड पंच को हाथ पैर काटने की धमकी दी गई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित गांव में गोंगला चौक पर माओवादियों ने बैनर टांगा है, जिसमें गांव में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध किया है।
नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि गांव में मोबाइल टॉवर लगाने की जरूरत नहीं है। माओवादियों ने सरपंच और उप सरपंच को धमकी देते हुए गांव में मोबाइल टॉवर लगाने के कार्य को बंद कराने की बात कही है।