शिक्षकों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। जल्द उन्हें का भुगतान किया जाएगा। दरअसल 300 से अधिक अंग्रेजी और हिंदी स्कूलों के शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था।
पहले जिले के कलेक्टर डीएफ ने इस शिक्षकों को वेतन देने के निर्देश दिए। शिक्षकों के वेतन को लेकर काफी अनिश्चिंतता रहती थी।
शिक्षक को सैलरी मिलने में कई बार 6 महीने की देरी देखी जा रही थी। पिछले साल दिसंबर में सरकार बदलने के बाद कई जिलों के शिक्षकों के वेतन रुके हुए थे।
वेतन निकालने में आ रही दिक्कत को देखते हुए इन स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने का ऐलान कर दिया गया था।
वेतन के लिए कोई प्रावधान नहीं
वहीं अब कलेक्टर वेतन को लेकर बेफिक्र हो गए हैं और सरकार ने शिक्षकों के वेतन के लिए कोई प्रावधान नहीं किया था। जिस पर लगातार उनके वेतन अटक रहे थे।
आत्मानंद स्कूलों में 12000 से अधिक शिक्षक कार्यरथें की प्रतिनिधि को लेकर संविदा वाले भी शामिल है। इन्हें वेतन दे दिया जायेगा।
425 करोड रुपए स्वीकृत
सरकार द्वारा लंबा मंथन और विचार विमर्श किया गया है। बाद में यह फैसला लेते हुए स्पष्ट किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इन शिक्षकों को वेतन देने का प्रावधान किया जाएगा।
वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। इसके साथ ही 425 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
वित्त विभाग से मिली हरी झंडी
स्वामी आत्मानंद स्कूल के 12000 शिक्षकों के वेतन के लिए वित्त विभाग ने ₹425 करोड रुपए स्वीकृत कर लिया है। वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के साथ ही वेतन के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इस मामले में वित्त सचिव मुकेश बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का निर्देश था कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों को नियमित वेतन देने के लिए कोई ठोस रास्ता निकाला जाए ताकि उन्हें हर महीने वेतन के भुगतान के लिए इंतजार ना करना पड़े।
बकाये वेतन की राशि का भुगतान
अब ऐसे में निर्देश का पालन करते हुए राशि स्वीकृत की गई है। उन्हें वेतन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही 12000 से अधिक शिक्षकों को उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही अब इन शिक्षकों को नियमित भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 12000 शिक्षकों के वेतन का रास्ता खुल गया है। उन्हें जल्दी उनके बकाये वेतन की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।
- यह खबरें अभी Trending पर हैं…
RBI Action: आरबीआई ने फिर रद्द किया बैंक का लाइसेंस, तुरंत चेक करें, कहीं आपका खाता तो नहीं?
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।