school holiday: सभी स्कूल 15 दिन बंद रहेंगे, शीतकालीन अवकाश की घोषणा, स्कूली बच्चों की हो गई मौज
Winter Vacation: स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से ज्यादा चिंता छुट्टियों (school holiday) को लेकर रहती है।
ऐसा नहीं है कि सभी विद्यार्थियों में ऐसा देखने को मिलता है लेकिन जो बैकबेंचर्स होते हैं खासकर उन लोगों के अंदर छुट्टियों को लेकर हमेशा से ही उत्साह देखने को मिलता है।
वैसे तो स्कूल के विद्यार्थियों को सप्ताह के एक दिन यानी कि रविवार के दिन ही अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का मौका मिलता है। बाकी 6 दिनों तक तो उन्हें पढ़ाई करनी पड़ती है।
ऐसे में विद्यार्थियों को हमेशा से ही लंबी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। खासकर गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों का।
इन छुट्टियों के अंदर कुछ विद्यार्थी अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने चले जाते हैं। इसके अलावा कुछ विद्यार्थी अपने दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप पर घूमने का प्लान बनाते हैं।
देश में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए अब लगभग सभी राज्यों के अंदर स्कूली बच्चों की छुट्टियों की घोषणा (announcement of holidays) की जा चुकी है।
शीतकालीन अवकाश की घोषणा
इसी कड़ी में अब एक और राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों के शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर घोषणा कर दी है।
24 दिसंबर से ही बच्चों की छुट्टियां निर्धारित कर दी गई है। क्योंकि 24 तारीख का रविवार है और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है। जिसके चलते यह भी एक सरकारी अवकाश है।
3 जनवरी तक स्कूल बंद
इसके बाद अब विद्यार्थियों को 3 जनवरी तक स्कूल नहीं जाना होगा । लेकिन अगर मौसम इसी तरीके से रहा तो हो सकता है कि स्कूली बच्चों की छुट्टियों में अवश्य इजाफा देखने को मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार (UP Sarkar) की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि यूपी में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। सभी परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसम्बर से जाड़े की छुट्टी शुरू हो जाएगी।
स्कूल शिक्षा महानिदेशालय से स्कूलों को भेजी गई सूचना के अनुसार परिषदीय स्कूलों में 30 दिसंबर को पढ़ा कर 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।
अगर सीबीएसई स्कूलों की बात करें तो यूपी के अंदर 10 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां रहने वाली हैं।
अगर बात करें सेंट पॉलस चर्च कॉलेज यूनिट प्रथम में 16 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक के लिए अवकाश की घोषणा की जा चुकी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।