2 महिला कमाण्डो सहित 20 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, SP ने स्टार लगाकर किया सम्मानित
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में तैनात 77 पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है , जिनमें जिले के 20 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
बता दें कि नक्सल मोर्चे पर अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस के जवानों की वीरता को सलाम करते हुए सरकार की ओर से उन्हें पदोन्नति का तोहफा दिया गया है।
बस्तर संभाग के जिन 77 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया है उनमें जिले के 20 पुलिस अफसर-कर्मी भी शामिल हैं।
बुधवार को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने कर कमलों से आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को स्टार एवं फीता लगाकर स्टार सेरमोनियम किया गया।
इस अवसर पर एएसपी दन्तेवाड़ा राम कुमार धर्मन, डीएसपी बस्तर फाइटर्स गोविन्द दीवान, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर समेत डीआरजी के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More :-
मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, पल भर में राख में तब्दील हुआ लाखों का मालhttps://t.co/fGYwhXpiu9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 15, 2023
इनको मिला प्रमोशन
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत विभिन्न नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने के फलस्वरूप डीआरजी में कार्यरत 01 उप निरीक्षक को निरीक्षक, 03 सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक, 05 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक, 07 आरक्षक को प्रधान आरक्षक, 02 महिला आरक्षक को महिला प्रधान आरक्षक एवं 04 आरक्षक को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |