4 पुलिसकर्मियों को SP ने किया सस्पेंड, आदेश जारी… जानिए किस वजह से गिरी निलंबन की गाज
रायपुर @ खबर बस्तर। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसवालों को एसपी द्वारा सस्पेंड किया गया है। मामला महासमुंद जिले का है।
बता दें कि कार्य में लापरवाही करने व संदिग्ध आचरण का प्रदर्शन किए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने 4 आरक्षकों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है।
थाना बसना में पदस्थ आर0 252 दिलीप टण्डन, आर0 649 उत्तरा सांत, आर0 712 यशवंत ध्रुव व थाना साकंरा में पदस्थ आर0 250 रमाकांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
एसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, थाना बसना में पदस्थ आर0 252 दिलीप टण्डन, आर0 649 उत्तरा सांत, आर0 712 यशवंत ध्रुव व थाना साकंरा में पदस्थ आर0 250 रमाकांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबित किए गए आरक्षकों को रक्षित केंद्र महासमुंद में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में देय निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।