मुखबिरी के शक में छात्र की हत्या… युवक को अगवा कर नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा, होली मनाने गांव आया था छात्र
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सरहद से सटे इलाके में नक्सलियों ने एक छात्र की हत्या कर दी है। गांव के पास छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक का पहले अपहरण किया और फिर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मामला गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ थाना क्षेत्र का है।
Read More :-
सरपंच-सचिव को नक्सलियों ने दी चेतावनी… बैनर-पोस्टर में लिखा, ‘दलाल बनकर काम करना बंद करें’ वरना…https://t.co/GZlJMdCAwx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
जानकारी के मुताबिक, साईनाथ नरोट (26) नामक युवक गढ़चिरौली जिले के नक्सल प्रभावित गांव मर्दूहूर का रहने वाला था। वह पिछले कई सालों से गढ़चिरौली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।
होली का त्यौहार मनाने साईनाथ 4-5 दिन पहले अपने गांव लौटा था, जिसकी भनक नक्सलियों को मिली थी।
गुरुवार की युवक किसी काम से गांव से बाहर निकलकर जंगल के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे करीब 5 से 7 नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया।
इसके बाद गांव के दूर जंगलों में ले जाकर माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा कर युवक को गोली मार दी।
Read More :-
19 पंचायत सचिव निलंबित… जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, शौचालय निर्माण में लापरवाही का मामलाhttps://t.co/dyxXwwbq2X
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 10, 2023
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने युवक का शव गांव के नजदीक में लाकर फेंक दिया था। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Read More :-
केशकाल घाट में बस का ब्रेक फेल… ड्राइवर समेत 21 यात्री घायल, 4 गंभीरhttps://t.co/j4VXjd9isR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 11, 2023