फिर उठी आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग, इस कांग्रेस नेता ने बुलंद की आवाज, टिकट को लेकर कह दी बड़ी बात !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और इससे ठीक पहले आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग एक बार फिर उठने लगी है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आवाज बुलंद की है।
दरअसल, हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए आदिवासी नेता व राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग प्रदेश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। आज की स्थिति में भी इसकी चर्चा प्रासंगिक है।
हालांकि, इस पर निर्णय और चिंतन राजनीतिक पार्टियों को ही करना है। लेकिन यह कब संभव होगा और कौन करेगा, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।
षड्यंत्र की भेंट चढ़ गया मुद्दा
साय ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री पर निर्णय बहुत पहले हो जाना था। लेकिन पहले ये मुद्दा षड्यंत्र की भेंट चढ़ गया। 2003 में घोषणा होने के बाद भी ये नहीं हो सका। दुर्भाग्य रहा कि जो पद पर बने रहे, उन्होंने बेहतर काम नहीं किया।
वरिष्ठ आदिवासी नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन मुद्दों को कभी भाजपा उठाती थी, विचार करती थी, उन सारे मुद्दों पर अभी कांग्रेस काम कर रही है।
भाजपा चर्चा करती रही, कांग्रेस ने काम किया
साय ने कहा कि राम, गाय, गौठान पर भाजपा केवल चर्चा करती रही और कांग्रेस सरकार ने इसपर काम करके दिखा दिया। छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ, कौशल्या माता मंदिर, गौठान इसका बड़ा उदाहरण हैं।
साय ने कहा कि कांग्रेस अच्छा काम कर रही है। आगामी चुनाव में सरकार बनना भी तय है। लेकिन हर चुनाव को कठिन और चुनौती मानकर लड़ना चाहिए। युद्ध कभी कमजोर नहीं होता है।
चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
साय ने एकबार फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि चार-पांच महीने पहले टिकट दे दिया जाए तो वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। मरवाही के लोग भी मिलने आ रहे हैं, पत्थलगांव, लैलूंगा, कुनकुरी भी उनका गृह क्षेत्र है। लेकिन जहां पार्टी टिकट दे दे वही हमारी इच्छा है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |