इस जिले में पुलिस ने जब्त की 6 लाख की साड़ियां, विधानसभा चुनाव में बांटने की थी तैयारी !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया है। बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग के दौरान 6 लाख 60 हजार की साड़ियां जब्त की है।
पुलिस की इस कारवाई से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि इन साड़ियों को आगामी विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए लाया गया था लेकिन इससे पहले पुलिस ने कार और अन्य वाहन से इसे जब्त कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर पुलिस ने मोढ़े मार्ग पर चेकिंग के दौरान बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक और स्विफ्ट कार से 500 नग साड़ी और कपड़े जब्त किए। इन साड़ियों की कीमत करीब 6 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
टाटा मैजिक में 149 नग साड़ी और 163 नग अन्य कपड़े मिले। इनकी कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपये है। स्विफ्ट कार में 248 नग साड़ी मिलीं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
इसी रतह रतनपुर पुलिस ने भी एक पुष्पराज बस से 200 नग साड़ी जब्त की हैं। इन साड़ियों की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |