IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते !

IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।

UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।

IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।

अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। 

आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।

दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। 

कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।

आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।


IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न


 ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते !

उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।


🎯  सवाल–  ऐसा कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?

उत्तर :   चीनी भाषा ।

🎯  सवाल :   ऐसा कौन सा पक्षी है जो शेर को भी मार सकता है?

उत्तर :   शुतुरमुर्ग ।

🎯  सवाल–  ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?

उत्तर :   नौरू देश ।

🎯  सवाल–   दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी किस देश की है?

उत्तर :   ईरान की ।

🎯  सवाल–  किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?

उत्तर :   शाने-टिमिश्का (Shanay-Timpishka) नदी का, जिसे ला बोम्बा के नाम से भी जाना जाता है ।

🎯  सवाल–   कौन सी जयंती साल में दो बार मनाई जाती है?

उत्तर :   ✓  हनुमान जयंती ।


Read More :-


🎯  सवाल सवाल–  विश्व की सबसे पहली ट्रेन किस देश में चली थी?

उत्तर :   इंग्लैंड में ।

🎯  सवाल :   किस देश को मस्जिदों का देश कहा जाता है?

उत्तर :   इंडोनेशिया को ।

🎯  सवाल–  भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर :   मुंबई में ।

🎯  सवाल–   बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है?

उत्तर :   अलकनन्दा नदी ।

🎯  सवाल–  दुनिया का कौन सा देश है जो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?

उत्तर :   नेपाल ।

🎯  सवाल–   वो क्या है जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा खाना नहीं चाहते?

उत्तर :   ✓  धोखा या ठोकर ।


Read More :-

 

सवाल–  ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर :   प्यास ।

🎯  सवाल :   ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती?

उत्तर :   कसम ।

🎯  सवाल–  ऐसा क्या है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन उसे छू नहीं सकते?

उत्तर :   सपना ।

🎯  सवाल–   दुनिया का सबसे गर्म देश कौन सा है?

उत्तर :   सूडान ।

🎯  सवाल–  कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है?

उत्तर :   पीपल का पेड़ ।

🎯  सवाल–   पांडवों को कुल कितने साल का वनवास मिला था?

उत्तर :   ✓  13 वर्षों का वनवास और 1 वर्ष का अज्ञातवास ।

 

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है

👉  खीरा…. 

खीरा को उल्टा करने पर ‘राखी’ यानी लड़की का नाम आता है ।


Read More :-

इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।

अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।


Read More :-


Note :- ऊपर दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट पर आधारित है।KhabarBastar.in इसकी पुष्टि नहीं करता


Read More :-

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment