पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 की महिला माओवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षा बल के जवानों व नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक महिला माओवादी मारी गई है। जवानों ने मौके से हथियार व विस्फोटक बरामद किया है।
घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की है। बताया गया है कि डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कोरोना से कोहराम: एक ही दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिव केस का आंकड़ा 10 हजार के पार… बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम https://t.co/NJQFZxYP54
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 4, 2020
जानकारी के मुताबिक, इशुलनार और पुन्नुर के बीच जंगल मे माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 के साथ यह मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद फोर्स द्वारा घटना स्थल के पास की गई सर्चिंग में मौके से एक 12 बोर बंदूक, कारतूस, डेटोनटर, विस्फोटक, टेंट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। घटनास्थल के आसपास के इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…