आशीष कर्मा का बस्तर से तबादला, तुलिका को बलरामपुर भेजा गया…. कई जिला पंचायत CEO भी बदले गए
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने नए साल से ठीक पहले कई विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं। बुधवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट में राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद दिवंगत कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को बस्तर के डिप्टी कलेक्टर से बलौदाबाजार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं 4 जिलों के जिला पंचायत सीईओ भी बदले गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक, कोरिया जिले में पदस्थ जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति को बलरामपुर-रामनुजगंज का नया जिपं सीईओ बनाया गया है। वहीं राजनांदगांव की जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम को सरगुजा जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है।
Read More:
नक्सलियों से निपटने बस्तर में CRPF के 5 नए बटालियन की होगी तैनाती… ‘रेड कॉरिडोर’ में खुलेंगे नए कैंप https://t.co/BiWufIY694
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 26, 2020
जांजगीर के जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को मुगेली का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। वहीँ बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर को जांजगीर का सीईओ बनाया गया है। सौमिल रंजन चौबे को वित्त विभाग का उपसचिव बनाया गया है। उनको राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…