के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली है। बुधवार को पुलिस पार्टी ने दो नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उक्त सफलता जिला पुलिस बल व 201 कोबरा बटालियन की सयुंक्त कार्रवाई में मिली। जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग के दौरान चिन्तलनार थाना क्षेत्र के जंगलों से दोनों नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली आरोपी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। चिन्तलनार थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।