अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध, पत्रकारों ने पैदल मार्च निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। टीवी एंकर और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है। श्रमजीवी पत्रकार संघ की दंतेवाड़ा जिला इकाई ने गुरूवार को बस स्टैंड परिसर से कलेक्टर दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी के दौरान उनके व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए स्थानीय पत्रकारों ने पैदल मार्च निकाला और इस कार्रवाई को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया।
Read More: शिकारियों के लगाए बिजली के तार से लगा करंट, CRPF जवान की मौत
कलेक्टर दीपक सोनी को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने, कलमकारों पर अत्याचार बंद करने एवं अर्णब गोस्वामी को नि:शर्त रिहा करने की मांग की है। ज्ञापन महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाम सौंपा गया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरीके से अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई और उद्धव सरकार द्वारा पत्रकार की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है, वह बेहद निंदनीय है।
Read More: पटाखा दुकानों में प्रशासन की दबिश, एक दुकान किया गया सील
इस दौरान संघ के महासचिव जितेंद्र चौधरी, संरक्षक अभिषेक भदौरिया, वेद प्रकाश संगम, रामकृष्णा बैरागी, अनिल भदौरिया, संजीव दास, गोविंद नाग, एसएच अजहर, रवि कुमार दुर्गा, किशोर जाल, संदीप दीक्षित, लुभम असीम पाल, अर्जुन पांडेय, कवि सिन्हा, धीरेंद्र तिवारी व लोमेन निर्मलकर उपस्थित थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।