सेवा समाप्ति: अब इस जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, 283 स्वास्थ्य कर्मी बर्खास्त, CMHO ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है। अब रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 250 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 283 कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने का उल्लेख है।
रायगढ़ जिले की CMHO डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर 5 सूत्रीय मांग के समर्थन में बीते 21 अगस्त 2023 से स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन पर हैं।
हड़ताल में शामिल 11 चिकित्सक एवं 333 स्वास्थ्य कर्मियों को शासन द्वारा एस्मा लागू किए जाने का उल्लेख करते हुए व्यक्तिगत तौर पर विभागीय स्तर पर नोटिस देकर 28 अगस्त 2023 तक कार्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिये गये थे।
Read More:
Personal Loan: लोन लेने वाले की मौत हो जाती है तो कौन करेगा भुगतान? जानिए पूरी डिटेलhttps://t.co/SbLgCcSEAC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 4, 2023
इसके बावजूद भी चिकित्सक एवं कर्मचारी कार्य में उपस्थित नहीं हुए, जिस पर कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात विभाग द्वारा 283 ग्रामीण पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य संयोजकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
इसके अलावा 50 पुरूष पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक/एल.एच.व्ही.के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, संभाग बिलासपुर की ओर प्रेषित किया गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि हड़ताल पर गए 11 चिकित्सकों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर की ओर पत्र प्रेषित किया गया है।
Read More:
सस्पेंड: छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, 11वीं कक्षा के छात्र के साथ हुआ था हादसा, प्रशासन की बड़ी कार्रवाईhttps://t.co/A5queYZtA9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 3, 2023
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |