एनकाउंटर में 3 जवान शहीद… CG-ओड़िशा बार्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, ASI समेत CRPF के तीन जवानों की शहादत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़-ओडिशा के बार्डर एरिया में मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया जब CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकली थी।
जानकारी के मुताबिक, ओड़िशा के नुवापाड़ा जिले में सीआरपीएफ 19 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे नक्सलियों ने फोर्स को देखते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि CRPF की टीम नुवापाड़ा जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थी। इसी दौरान जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया।
इस हमले में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। अभी इस घटना की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।