तहसीलदारों को प्रमोशन के बाद मिली नई पोस्टिंग, ये 8 अफसर बने डिप्टी कलेक्टर… देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनकी नई जगहों पर पदस्थापना की है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में अधीक्षक व तहसीलदारों के नाम शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार ने इन सभी 8 अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर के तौर पर प्रमोट किया है। सभी अफसरों को पदोन्नति के बाद अलग-अलग जगहों पर पोस्टिग मिली है।
इन अफसरों का हुआ प्रमोशन….
- शशि कुमार चौधरी, तहसीलदार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को बलरामपुर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
- रमेश कुमार मोर, तहसीलदार बिलासपुर को रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
- रामरतन प्रसाद दुबे, तहसीलदार बालोद को बलौदाबाजार भाटापारा जिले में डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
- मायानंद चंद्रा, तहसीलदार मुंगेली को बस्तर जिले में बतौर डिप्टी कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
- जगतराम सतरज, तहसीलदार रायगढ़ को डिप्टी कलेक्टर सरगुजा बनाया गया है।
- सुरेश कुमार साहू, तहसीलदार कोबरा को बालोद जिले में डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
- रामकुमार सोनकर, तहसीलदार दुर्ग को बेमेतरा जिले में डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- मनोज कुमार खांडे, तहसीलदार बिलासपुर को कोरबा जिले में बतौर डिप्टी कलेक्टर पोस्टिंग दी गई है।