ठेकेदार समेत 4 लोग 9 दिनों से लापता, नक्सलियों द्वारा अगवा किए जाने की आशंका ! परिजनों ने की मार्मिक अपील
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पेटी कांट्रेक्टर समेत चार लोग पिछले 8 दिनों से लापता है। इन सभी लोगों का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।
संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते नक्सलियों द्वारा इनका अपहरण किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बीते रविवार को गोरना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का काम देखने पेटी कांट्रेक्टर समेत चार लोग गए हुए थे। वे पिछले 9 दिनों से लापता हैं।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि कही इन सबका अपहरण नक्सलियों ने न कर लिया हो, क्योंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित हैं।
नक्सलियों द्वारा अपहरण किए जाने की आशंका के मद्देनजर परिजन खासे चिंतित हैं। सभी के परिजनों ने उनके सकुशल वापस लौटने की उम्मीद जताते हुए उनकी सकुशल रिहाई की अपील की है।
इधर, पुलिस के पास फिलहाल इन लोगों का अपहरण होने या लापता होने की कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं हैं।
ये हुए लापता
बीते रविवार से कोंडागांव निवासी नीमेंद्र कुमार दीवान व नीलचन्द नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरु नाग तथा बारसूर निवासी चापड़ी बतैया लापता बताए जा रहे हैं। इधर, इनके परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो रहा है।
कोंडागांव से आई नीमेंद्र कि पत्नी ने उनके पति की सकुशल वापसी की मार्मिक अपील की है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने भी लापता लोगों के रिहाई की अपील की है।