CRPF में बस्तर के 400 युवाओं की होगी भर्ती, 8वीं पास युवा भी बन सकेंगे कांस्टेबल
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर के बेरोजगार युवाओं के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती का सुनहरा मौका है। सीआरपीएफ 400 जवानों की भर्ती करने जा रही है, जिसमें नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को ही भर्ती का मौका मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ ने दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में वहीं के स्थानीय 400 जवानों की भर्ती करने का फैसला किया है। इन जवानों की तैनाती बस्तर में ही होगी। सीआरपीएफ में ऐसा पहली बार होगा।
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं इस भर्ती के लिए नियम भी बदले गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में CRPF दक्षिण बस्तर के सिर्फ 3 जिलों के मूल जनजातीय युवाओं को ही मौका देगी।
8वीं पास उम्मीदवारों को भी मौका
खास बात ये है कि बस्तर में होने वाली इस भर्ती के लिए सीआरपीएफ द्वारा जवानों की शैक्षणिक योग्यता में भी कमी की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 8वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। हालांकि, सीआरपीएफ भर्ती के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी होता है।
कश्मीर की तर्ज पर होगी भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि हम नक्सलियों के खिलाफ बस्तर के स्थानीय नौजवानों को सीआरपीएफ में भर्ती करने जा रहे हैं। कश्मीर में स्थानीय युवाओं को सेना में शामिल करने का फायदा देखने को मिला है। इसी फॉर्मूले के तहत बस्तर में भी सीआरपीएफ जवानों की भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती से स्थानीय युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही फोर्स को भी नक्सलियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। बताया गया है कि सीआरपीएफ में बस्तर के लोकल युवाओं को भर्ती करने संबंधी प्रस्ताव पिछले साल भेजा गया था, जिसपर केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।
नक्सलियों का कोर इलाका है दक्षिण बस्तर
आपको बता दें कि दक्षिण बस्तर नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यह नक्सलियों का कोर इलाका है। इसलिए सीआरपीएफ केवल इन्हीं तीन जिलों में फोकस कर वहां के मूल जनजातीय युवाओं की भर्ती कर रही है।