IAS ट्रांसफर ब्रेकिंग: 7 आईएएस अफसरों का तबादला, देखिए किसे मिली कहां पोस्टिंग !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरूवार को जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है।
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी…
- एस. प्रकाश, सचिव परिवहन विभाग को सचिव, ग्रामोद्योग विभाग और संसदीय कार्य विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- कार्तिकेय गोयल, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन को संचालक पंचायत बनाया गया है।
- अभिषेक सिंह, प्रबंध संचालक रायपुर स्मार्ट सिटी व सीईओ आरडीए को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
- चन्द्रकांत वर्मा, अतिरिक्त प्रबंध संचालक रायपुर स्मार्ट सिटी को रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है।
- मयंक चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को अतिरिक्त प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- देवेश कुमार ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बीजापुर को जिला पंचायत नारायणपुर का सीईओ बनाया गया है।
- पोषण लाल चन्द्राकर, सीईओ जिला पंचायत नारायणपुर को मंत्रालय रायपुर बुलाया गया है।