Dantewada News: इंद्रावती नदी में नाव पलटी, 7 ग्रामीण लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 7 ग्रामीण लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी सामने आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे ग्रामीणों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण नाव में बैठकर नदी पार कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बारसूर थाना क्षेत्र के कोडनार घाट में शुक्रवार की दोपहर नाव पलटने से इसमें सवार सात लोग लापता हो गए हैं। वहीं एक शख्स के बचने की भी खबर सामने आ रही है।
ये हादसा उस समय हुआ जब सभी ग्रामीण बारसूर साप्ताहिक बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बीच मझधार में ग्रामीणों की नाव इंद्रावती नदी में पलट गई।
बताया जा रहा है कि कोडनार गांव के रहने वाले 8 ग्रामीण शुक्रवार को बारसूर के साप्ताहिक बाजार गए थे और वहां से वह वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान सभी ग्रामीण मुचनार इंद्रावती घाट पर लकड़ी की छोटी सी नाव में सवार हुए थे।
नदी में नाव पलटने की घटना में जो 7 ग्रामीण लापता हुए हैं, उनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों के साथ एसडीआरएफ के जवान व गोताखोरों की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
नदी में डूबे लोगों की तलाश में गोताखोरों के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी मशक्त कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक किसी का भी कोई पता नहीं चल पाया है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |