Free Bicycle: स्कूली बच्चों की हुई मौज, 9वीं के छात्रों को मुफ्त में मिलेगी साइकिल, राज्य सरकार ने किया ऐलान
Free Bicycle for Student: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने अ रही है। राज्य सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत स्टूडेंट्स को मुफ़्त में साइकिल मिलने वाली है।
वैसे तो राज्य और केंद्र सरकार द्वारा स्कूली छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ बच्चों को मिलता है। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों को नई सौगात देने का निर्णय लिया है।
Read More:
अब बिना B.Ed के भी बन सकेंगे सरकारी टीचर, सिर्फ ग्रेजुएट होने पर भी मिलेगी शिक्षक की नौकरी
सरकार की तरफ से 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मुफ्त में साइकिल वितरण करने का फैसला किया गया है। वहीं 12वीं के विद्यार्थियों को फ्री में पुस्तके वितरित की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसी कड़ी में स्कूली छात्रों के लिए प्रदेश की नई सरकार ने अहम घोषणा की है।
छात्रों को मुफ्त साइकिल वितरण
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कक्षा 9वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को फ्री में साइकिल वितरण करने का निर्णय लिया गया है। वहीं 12वीं के विद्यार्थियों को फ्री में पुस्तकें वितरित की जाएंगी।
हाल ही में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ऑर्गेनाइज की थी, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में फैसला लिया गया की नौवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं को उच्च गुणवता वाली साईकिलें वितरित की जाएगी। वहीं जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें फ्री शिक्षा के साथ फ्री में शिक्षा विभाग की तरफ से पाठ्य पुस्तक वितरित की जाएगी।
छात्रों के प्रोत्साहन राशि में वृद्धि
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि जो कि पहले 15000 थी, उसको बढ़ाकर ₹25000 कर दिया गया है।
इसके अलावा सरकार का प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत किया जा सके।
दोस्तों, जब से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नई सरकार का गठन हुआ है, तब से कई तरह के बदलाव प्रदेश के अंदर किए जा रहे हैं।
Read More:
इस बारे में तो हम सभी जानते हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है। प्रदेश में इससे पहले कांग्रेस सरकार थी।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार (BJP Government) बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री (CM) बनाया गया है।
विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और प्रदेश में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णु देव साय कई तरह के बदलाव प्रदेश के अंदर कर रहे हैं।अब हाल ही में राज्य सरकार की तरफ से स्कूली छात्रों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।