अवकाश की घोषणा : राज्योत्सव पर रहेगी छुट्टी, राज्य शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर @ ख़बर बस्तर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 01 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है।
GAD द्वारा जारी आदेश में कहा है की राज्य शासन एतद् द्वारा “राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 01 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों / संस्थाओं के लिए एक दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हर साल राज्योत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना की वजह से पिछले साल यह आयोजन नहीं किया गया था।
इस बार राज्योत्सव के साथ अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 01 नवम्बर को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कार्यालयों में की जाएगी रौशनी
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस दिनांक 01 नवम्बर, 2022 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाए।
उक्त व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।