एक और बाघ का होगा DNA टेस्ट… वन भैंसों के झुण्ड दिखे, मुनादी करवाई गई
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व की ओर से अभी एक और बाघ के मल के नमूने को डीएनए परीक्षण के लिए देहरादून भेजा जा रहा है। इधर, टाइगर रिजर्व में वन भैंसों के कुछ झुण्ड भी हाल ही में दिखाई दिए हैं।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक डीके मेहर ने बताया कि अभी इस इलाके में दो बाघिन और तीन बाघ होने की पुष्टि हुई है। बाघों के मल के 25 सेंपल भेजे गए हैं। अभी एक और सेंपल भेजा जा रहा है। नौ दिसंबर को 37 सेंपल भेजे गए थे। इसमें भालू, वन भैंसा और तेंदुए के मल के सेंपल शामिल हैं।
आईटीआर के अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में बाघ देखे गए थे। उस इलाके में बसे गांवों में मुनादी करवा दी गई है। लोगों को अकेले बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी जा रही है क्योंकि इससे खतरा भी हो सकता है।
डीके मेहर ने बताया कि हाल भी कुछ हिस्सों में वन भैंसों के झुण्ड दिखाई दिए हैं। इनकी सटीक संख्या ज्ञात नहीं है क्योंकि इसका निर्धारण डीएनए परीक्षण के बाद ही हो सकेगा। तेजी से विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए गिद्धों का इस क्षेत्र में दिखना सुखद है।
उप संचालक ने बताया कि लोगों को वन्यजीवों के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लगातार पेट्रोलिंग हो रही है।