IED ब्लास्ट में ASI घायल… सर्चिंग पर निकले थे CRPF जवान, तभी हुआ जोरदार धमाका
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से CRPF के एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी ASI को रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह CRPF 153 बटालियन के जवान क्षेत्र में सर्च आपरेशन पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर हुए प्रेशर IED ब्लास्ट में ASI मोहम्मद असलम गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बीजापुर-सुकमा सड़क मार्ग पर पेगड़ापल्ली के पास माओवादियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखी हुई थी। सर्चिंग के दौरान ASI मोहम्मद असलम इसकी जद में आ गए।
प्रेशर IED की चपेट में आने से ASI के पैर के चिथड़े उड़ गए। घटना के फौरन बाद साथी जवानों द्वारा घायल ASI को मौके से निकालकर बासागुड़ा के अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किए जाने की सूचना है।
इस घटना में सर्चिंग पर निकले अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।