हवाई हमले में मारी गई महिला नक्सली ! …माओवादियों ने फोर्स पर लगाया ‘एयर स्ट्राइक’ करने का आरोप, जारी किए हमले के सबूत
के. शंकर @ सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है। माओवादियों ने प्रेसनोट के साथ हवाई हमले के सबूत के तौर पर तस्वीरें जारी की है।
नक्सलियों के मुताबिक, इस हमले में पीएलजीए की एक महिला नक्सली की मौत हुई है। संगठन ने मारी गई महिला माओवादी की तस्वीर भी साझा की है।
बता दें कि माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता के हवाले से प्रेस नोट जारी किया गया है।
प्रेसनोट में नक्सलियों ने दावा किया है कि 11 तारीख को CG-तेलंगाना राज्य की सीमा पर सुकमा-बीजापुर के गांवों में फोर्स ने एयर स्ट्राइक किया है।
फोर्स द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में 1 महिला नक्सली पोट्टम हुंगी की मौत हुई है। हुंगी नक्सलियों की PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की सदस्य थी।
माओवादियों ने दक्षिण बस्तर के जंगलों में हुए हवाई हमले की निंदा करते हुए बमबारी के कुछ अवशेष की तस्वीरें भी जारी की है। साथ ही इस कार्रवाई में NSG कमांडो का इस्तेमाल किए जाने का दावा किया है।
नक्सलियों का आरोप है कि दक्षिण बस्तर के सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली और एर्रापाड़ के गांव, जंगल, पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी की गई है।
नक्सली प्रवक्ता के मुताबिक, इस तरह के हवाई हमले से आदिवासी ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। हमले के बाद ग्रामीण खेतों में काम करने में भी डर रहे हैं।
नक्सली प्रवक्ता समता ने फोर्स के इस एयर स्ट्राइक को PLGA की तरफ से विफल करने का दावा किया है। उनका कहना है कि मीडिया में ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत हो गई है। जबकि, वह जिंदा है और सुरक्षित है।
माओवादियों ने अप्रैल 2021 से 2023 तक बस्तर के अलग-अलग इलाकों में कुल 3 बार हवाई हमला करने की बात कही है।