कलेक्ट्रेट के सामने ATM में चोरी की कोशिश… गैस सिलेंडर व कटर लेकर पहुंचे थे नकाबपोश, मशीन में लगी आग तो भागे चोर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे कलेक्ट्रेट के आसपास भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को तड़के अज्ञात चोरों ने ATM में सेंधमारी की नाकाम कोशिश की।
कलेक्टोरेट के सामने स्थित SBI के एटीएम में चोरी की नीयत से दो नकाबपोश युवक घुसे थे। बाकायदा गैस सिलेंडर और कटर लेकर बदमाश पहुंचे थे।
ATM मशीन को काटने के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे चोर घबरा गए और वहां से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ATM में लाखों रुपए थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
सोमवार की सुबह अशोक यादव सहायक शाखा प्रबंधक ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि कलेक्टोरेट के सामने स्थित एटीएम में आगजनी एवं चोरी का प्रयास किया गया है।
वारदात की तस्वीरें CCTV में कैद
चोरी करने पहुंचे आरोपितों की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं। फुटेज में दो नकाबपोश गैस सिलेंडर व कटर के साथ एटीएम के अंदर नजर आ रहे हैं।
दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
कोतवाली टीआई अमित पाटले ने बताया कि गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया गया है। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।