अब घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड, राज्य स्थापना दिवस पर CM भूपेश ने की घोषणा… जानिए कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को एक और सुविधा दी है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
अब घर बैठे ही 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा। इसके लिए आधार केन्द्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार सेवा से जुड़े लोग खुद घर आकर यह कार्ड बना देंगे।
बता दें कि यह सुविधा मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत प्रदान की जाएगी। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवम्बर से इस योजना में आधार की यह नई सेवा भी जोड़ दी गई है।
बच्चों का आधार- अब एक फोन कॉल पर
Dial करें 📞14545आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपके साथ साझा करते हुए संतोष हो रहा है कि “मुख्यमंत्री मितान योजना” में आज एक और कड़ी जुड़ रही है।
आज से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी फोन करने पर घर बैठे मिल सकेगा। #CGTribalFest2022 pic.twitter.com/SuhpPubBVu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2022
गौरतलब है कि नागरिकों को आवश्यक सेवाएं घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई थी। इस योजना की सफलता को देखते हुए एक नवंबर से इसमें एक और सेवा को जोड़ा जा रहा है।
ऐसे बनवाएं आधार कार्ड
अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड मितान योजना के जरिए घर आकर बनाया जाएगा। आधार कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
ऐसे बनेगा आधार कार्ड
आवेदक की सुविधानुसार बताई गई तिथि पर मुख्यमंत्री मितान योजना के प्रतिनिधि बच्चे का आधार पंजीकरण करने घर आएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आवेदक के घर के पते पर पहुंच जाएगा।
बता दें कि इस योजना को फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किया गया है। बाद में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इसे लागू किया जाना है। इस योजना में अब तक जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जैसे जरूरी सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं।