हट गई नए महुए से शराब बनाने की पाबंदी ! देवता को अर्पण करने के बाद ही डिस्टीलेशन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इस जिले में आदिवासियों में आम तोड़ने और नए महुए से शराब बनाने के कायदे तय हैं। देवता को शराब का तर्पण करने के बाद ही नए महुए से शराब बनाने और आम तोड़ने की परंपरा है। यहां शनिवार को पूजा के बाद ही आम तोड़े जाने की इजाजत दी गई।
गंगालूर गांव के निवासी पूर्व जनपद सदस्य नरेन्द्र हेमला ने बताया कि शनिवार को गांव में बैठक हुई। यहां बलि के लिए एक सूअर और एक मुर्गी लाई गई। सूअर और मुर्गी को चावल दिया जाता है। जब चावल सूअर खा लेता है तो ही इसकी बलि दी जाती है अन्यथा नहीं।
Read More:
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरीं प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू, जज़्बे को सीएम ने भी सराहा https://t.co/gfT5ZnpUaR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 20, 2021
ऐसा माना जाता है कि सूअर यदि चावल नहीं खाता है तो इसका मतलब ग्राम्य देवता नंगा भीमा देव की नाराजगी है। चावल खाने पर ही सूअर की बलि दी जाती है। एक अण्डे को जमीन में गाड़ा जाता है।
पूजा स्थल पर ही एक देसी अण्डे को उछाला जाता है। यदि अण्डा फूट गया तो ये समझा जाता है कि इस साल अच्छी बारिश होगी और नहीं फूटता है तो ये माना जाता है कि इस बरस बारिश कम होगी।
इसके बाद नए महुए को भूना जाता है और इसे देवता को अर्पित किया जाता है। इसके बाद आम को काटा जाता है और इसे प्रसाद के तौर पर हर घर में भेजा जाता है। इस दिन से पेड़ों से आम तोड़ने की इजाजत सब को मिल जाती है।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
नरेन्द्र हेमला ने बताया कि नए महुए से अब शराब बनाई जा सकती है। पहले तो नए महुए को बेचा भी नहीं जाता था लेकिन इन दिनों लोग पूजा के पहले ही महुआ बेच रहे हैं।
गंगालूर के माटी पुजारी लखमू हेमला हैं। इस रस्म के पहले एक और रस्म होती है, बकरे की बलि। मंगलवार को मिंगाचल नदी किनारे बकरे की बलि दी गई और भोज भी हुआ। लोग यहां सल्फी, ताड़ी और शराब पीते हैं।
ये देहात है, यहां ‘ देहाती ’ नहीं
भले ही गंगालूर देहात है लेकिन यहां ‘देहाती’ नहीं बसते हैं। गंगालूर पंचायत में बाइस गांव आते हैं। सूअर और मुर्गी की बलि के अलावा यहां होने वाली हर रस्म में हर साल पूरे गांव के लोग जुटते हैं लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। सबब था कोरोना।
माटी पुजारी लखमू हेमला एवं कोटवार सेमल सुकलू बताते हैं कि सोषल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख इस पूजा विधान में हर पंचायत केे हर गांव से एक या दो बुजूर्ग को बुलाया गया है ताकि भीड़भाड़ ना हो।
हेमला परिवार करता है पूजा विधान
इस गांव में नंगाभीमा देव की पूजा की रस्म हेमला परिवार ही करता है और इसमें मुख्य रूप पूनेम, कुड़ियम, भोगाम एवं पोटाम उपनाम वाले मौजूद रहते हैं। माटी पुजारी लखमू कहते हैं कि इस पूजा में कोई भी भाग ले सकता है क्योंक नंगाभीमा देव पूरे गांव के देवता हैं। इस वजह से सभी लोग यहां आते हैं।