बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार पंकज दाऊद का निधन, शोक में पत्रकार जगत
जगदलपुर @ खबर बस्तर। अपनी विशिष्ट लेखन शैली से बस्तर की पत्रकारिता में खास पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार पंकज दाऊद अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरूवार को अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।
बता दें कि वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जगदलपुर के महारानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान गुरूवार को वे अपनी यादें छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए।
पंकज दाऊद पिछले करीब 4 दशक से बस्तर की पत्रकारिता में सक्रिय थे। उनके देहांत की खबर से पूरी पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है। शुक्रवार को जगदलपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मूलतः जगदलपुर के रहने वाले पंकज दाऊद पिछले कुछ वर्षों से बीजापुर जिले में रहकर पत्रकारिता कर रहे थे। बस्तर और यहां के बाशिंदों को उन्होंने अपने समाचारों में हमेशा प्राथमिकता दी। अपने सहज, सरल स्वभाव के चलते वे आमजनों में भी खासे लोकप्रिय थे।
पत्रकारिता को समर्पित किया जीवन
जाने-माने पत्रकार पंकज दाऊद पिछले 40 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने नवभारत, दैनिक भास्कर, नईदुनिया और पत्रिका जैसे बड़े अखबारों में अपनी सेवाएं दी। लोग उनके समाचार लेखन के दीवाने थे।
‘खबर बस्तर‘ के साथ भी वे लंबे समय से जुड़े थे। उन्होंने ताउम्र जन सरोकार की पत्रकारिता की और अपना पूरा जीवन इसी को समर्पित कर दिया। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने विवाह भी नहीं किया था।
‘खबर बस्तर’ परिवार की ओर से कलम के इस जादूगर को आखिरी सलाम… बस्तर की पत्रकारिता आपको और आपके लेखन को सदैव याद रखेगी।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |