भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत… सावित्री मंडावी ने ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 वोटों से हराया
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 21171 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है।
पहले राउंड से ही बढ़त
गुरूवार की सुबह मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही सावित्री मंडावी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। जैसे जैसे वोटों की गिनती होती गई कांग्रेस अपनी बढ़त को बढ़ाते हुए जीत की ओर अग्रसर होने लगी।
भानुप्रतापुर उपुचनाव के नतीजों पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है। भानुप्रतापुर में मनोज मंडावी के किए हुए काम पर मुहर लगी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार आने के बाद ये पाँचवा उपचुनाव था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया है।