छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, GAD ने जारी की अधिसूचना… जानिए किस दिन बंद रहेंगे शासकीय दफ्तर !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में आगामी 9 जनवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 जनवरी 2023 को मतदान वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी आदेश के मुताबिक, इस दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इस दिन मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत 9 जनवरी को संबंधित क्षेत्रों में प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान संपन्न होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में रिक्त जिला पंचायत के एक सदस्य, जनपद पंचायत के 10 सदस्यों, सरपंच के 127 पदों और वार्ड पंच के 597 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जा रहा है।