स्कूल छुट्टी : 2 दिनों तक स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। नए साल की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर स्कूल में छुट्टियां पड़ने जा रही है। दरअसल, कड़ाके की ठंड और शीत लहर के मद्देनजर दो दिनों तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर जिले में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा कोहरा और ठंड को देखते हुए 4 जनवरी और 5 जनवरी को दो दिनों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर के मुताबिक, बलरामपुर में ठंड का प्रकोप देखते हुए दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जिले में कोहरा काफी पड़ रहा है, वहीं तापमान भी 8 डिग्री पर पहुंच गया है।
शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसको ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, स्वामी आत्मानंद स्कूलो को जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं, उन्हें 4 और 5 जनवरी को बंद करने का आदेश दिया गया है।
यहां देखिए आदेश की कॉपी….