NH- 30 पर भीषण सड़क हादसा… कांकेर बस और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत, 5 लोग घायल
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। नेशनल हाईवे 30 पर बस और स्कॉर्पियो वाहन के बीच जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचाड़ी पुल के पास कांकेर ट्रेवल्स की यात्री बस और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में कुल पांच लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर जगदलपुर से एक स्कॉर्पियो वाहन रायपुर की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में सामने से आ रही यात्री बस से स्कॉर्पियो जा भिड़ी। दरअसल, बारिश की वजह से स्कॉर्पियो के ड्राइवर को बस नजर नहीं आई, जिससे आमने-सामने से दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 3 लोग और कांकेर बस में सवार 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को फरसगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को सिर, हाथ, पैर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े
आमने-सामने से हुई भिडंत में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में बैठे कुछ यात्रियों ने हादसे की जानकारी फरसगांव थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।