स्थानीय अवकाश घोषित… इस तारीख को रहेगी छुट्टी, शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। अक्टूबर महीने में त्यौहारों के चलते बैंक भी 21 दिन बंद रहेंगे। इसी बीच राज्य सरकार ने स्थानीय अवकाश की भी घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर स्थानीय अवकाश के तिथियों की घोषणा की है। इस साल दशहरा पर्व 5 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
वहीं इससे एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्र के सभी कार्यालयों और शासकीय संस्था को महानवमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
उक्ताशय का आदेश जीएडी द्वारा जारी किया गया है।
हालांकि, बैंक और ट्रेजरी पर ये अवकाश आदेश लागू नहीं होगा। 4 अक्टूबर को महानवमी के मौके पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं 25 अक्टूबर मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन भी स्थानीय अवकाश होगा।