नगर पालिका CMO सस्पेंड, छात्र से मारपीट करने पर प्रधान पाठक को किया गया निलंबित
रायपुर @ खबर बस्तर। राज्य शासन ने नगरीय निकाय के सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और शासन के आदेशों की अवहेलना के चलते उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास नारायण सिंह पर निलंबन की गाज गिरी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी किया गया है।
निलंबन अवधि में निलंबित सीएमओ विकास नारायण सिंह का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग नियत किया गया है।
छात्र को पीटने वाला प्रधान पाठक सस्पेंड
इसी प्रकार बलरामपुर जिले में एक प्रधान पाठक को कक्षा 4थी के छात्र से मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वाड्रफनगर ब्लाॅक के पूर्व माध्यमिक शाला पोखर के प्रधान पाठक (टी संवर्ग) लक्ष्मीनाथ गोंसाई पर उक्त कार्रवाई की गई है।
प्रधान पाठक पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में कक्षा 4थी के छात्र मुकेश यादव से मारपीट कर अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) के उल्लंघन के फलस्वरूप प्रथम दृष्टया दोषी है।
संभागीय संयुक्त संचालक अम्बिकापुर के द्वारा लक्ष्मीनाथ प्रधानपाठक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत् तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में नियत किया गया है।