वन विभाग के अधिकारियों को मिली पदोन्नति, सरकार ने जारी किया आदेश… वेतनमान भी बढ़ाया गया, देखिए प्रमोशन लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वन विभाग में कार्यरत अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति पाने वाले अफसरों के वेतनमान में भी वृद्धि की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 20 सितंबर 2022 को आदेश जारी किया गया है, जिसमें भारतीय वन सेवा के 2007 और 2008 बैच के 3 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।
जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें कृष्णराम बढ़ई, रमेश चंद्र दुग्गा और दिलराज प्रभाकर का नाम शामिल है। उक्ताशय का आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि भारतीय वन सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान प्राप्त उप वन संरक्षक संवर्ग के 3 अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से वन संरक्षक के पद एवं वेतनमान में पदोन्नति प्रदान की जाती है।
यहां देखिए पदोन्नति आदेश…