नक्सलियों ने 15 वाहनों में की आगजनी, जमकर मचाया तांडव, थाने से 2 किमी दूर दिया वारदात को अंजाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में काफी दिनों की खामोशी के बाद नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात माओवादियों ने भांसी में करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों द्वारा जलाई गई सभी गाड़ियां एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है। उक्त गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 50 की संख्या में नक्सली भांसी डामर प्लांट पहुंचे और मौके पर मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वाहनों में आगजनी करने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
नक्सलियों ने भांसी में जमकर तांडव मचाते हुए 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स मशीन, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीज़ल गाड़ी को आग के हवाले किया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात 50 से 60 हथियारबंद नक्सली डामर प्लांट पहुंचे और मौके पर मौजूद चौकीदारों को बंदूक की नोंक पर धमकाते हुए मोबाइल छीन लिया। इसके बाद निर्माण कार्य बंद करने की धमकी देते हुए एक के बाद एक कर वाहनों को फूंक डाला।
इसके अलावा नक्सलियों ने रेलवे दोहरीकरण काम में लगे एक पोकलेन वाहन को भी फूंक डाला। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। क्षेत्र में जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।