छत्तीसगढ़ को मिले 6 नए IPS, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश… जानिए किन अफसरों को मिला होम कैडर
रायपुर खबर बस्तर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कैडर का आबंटन कर दिया गया है।
शुक्रवार को गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य को छह नए आईपीएस मिले हैं।
भारतीय पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों को होम कैडर मिला है। जबकि 4 अन्य अफसर दूसरे कैडर में भेजे गए हैं।
Read More :-
IFS प्रमोशन लिस्ट जारी : वन विभाग के अफसरों को होली से पहले प्रमोशन का तोहफा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेशhttps://t.co/toYEtuXMmg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 2, 2023
छत्तीसगढ़ के इशु अग्रवाल और 376वीं रैंक के हर्षित मेहर को छत्तीसगढ़ का होम कैडर मिला है। वहीं 228वीं रैक पाने वाले मध्य प्रदेश के मयंक मिश्रा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।
354वीं रैंक यूपी के विमल कुमार पाठक को छत्तीसगढ़, 377वीं रैंक राजस्थान के राहुल बंसल को छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।