मानदेय वृद्धि: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इन कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 43 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंशकालिन सफाई कर्मचारियों और रसोईयों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया है।
क्या लिखा है आदेश में
जारी आदेश कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए प्रति माह वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति के अनुसार की जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार रसाईयों का मानेदय 1500 रूपए से बढ़कर अब 2000 रुपए हो जाएगा। वहीं सफाई कर्मियों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।
बता दें कि इस आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग 43 हजार अंशकालीन सफाई कर्मियों और मध्यान्ह भोजन बनाने वाले लगभग 87 हजार 500 रसोईयों को बड़ी राहत मिली है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |