The Kapil sharma show में पहुंची छत्तीसगढ़ के IAS-IPS की जोड़ी, कपिल शर्मा के बारे में कह दी ये बड़ी बात !
रायपुर @ खबर बस्तर। टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का सुपरहिट प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ के दीवानों की लंबी फेहरिस्त है। पिछले एक दशक से भी अधिक समय ये उनका ये कार्यक्रम फैन्स के बीच खासा लोकप्रिय है।
Read More :-
पारिवारिक विवाद में युवक ने स्कार्पियो में लगाई आग, आसपास के घरों तक पहुंची लपटें… देखिए Videohttps://t.co/imszkwkIae
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2023
इस शो की पॉपुलारिटी इतनी है कि बॉलीवुड का बड़े से बड़ा सुपरस्टार अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने इस शो पर जरूर पहुंचता है। शो की शूटिंग में बतौर ऑडियंस शामिल होने का सपना भी फैन्स का होता है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के IAS-IPS की जोड़ी ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची और शूटिंग को करीब से देखा। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS अफसर आरिफ शेख और उनकी पत्नी IAS शम्मी आबिदी की।
आईपीएस-आईएएस का परिवार पिछले दिनों मुंबई में था और इन्होंने बच्चों के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के लाइव शो को करीब से देखा। इस शो में मौजूद ऑडियंस के बीच आईजी आरिफ शेख और उनकी पत्नी शम्मी आबिदी भी थीं।
इस दौरान अफसर दंपत्ति ने शो के होस्ट कपिल शर्मा से मुलाकात की। अब इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
It was a pleasure meeting @KapilSharmaK9 , such a nice and down to earth person. Enjoyed watching TKSS live in Mumbai. pic.twitter.com/AKEZq4Mwfu
— Arif Shaikh IPS (@arifhs1) May 7, 2023
‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग में शामिल होने और कपिल से मुलाकात के बाद आरिफ शेख ने अपना अनुभव साझा करते हुए ट्वीट किया- ”कपिल शर्मा से मिलना सुखद रहा, वह बहुत ही जमीन से जुड़े इंसान हैं उनका शो देखा, हम सभी ने एंजॉय किया।”
Read More :-
IAS Interview questions: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना? दम है उत्तर दो !https://t.co/Nj9xqyrj6q
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 6, 2023
बता दें कि आरिफ शेख 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे रायपुर, बिलासपुर जैसे जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे रायपुर रेंज के आईजी हैं। धमतरी गरियाबंद, बलोदाबाजार और महासमुंद जिले उनके सुपरविजन में आते हैं।
उनकी पत्नी शम्मी आबिदी 2007 बैच की आईएएस अफसर हैं। शम्मी कांकेर और रायगढ़ जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में वे आयुक्त, आदिम जाति विभाग के पद पर कार्यरत हैं।
IPS आरिफ शेख और उनकी पत्नी IAS शम्मी आबिदी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वर्कआउट और फिटनेस के साथ ही दोनों की कई दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद की जाती हैं।
Read More :-
बाथरूम में Amrapali को नहाते देख Nirahua हुए बेकाबू, पीछे से बाहों में लेकर किया रोमांस, Video देख छूट जाएगा पसीनाhttps://t.co/IhPrPdryVF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |