संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया… जानिए CM भूपेश बघेल ने क्या कहा?
रायपुर @ खबर बस्तर। लंबे अरसे से नियमितिकरण की मांग कर रहे संविदा और अनियमित कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जल्द ही संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके संकेत सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं।
इस बात की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दी है। एक प्रश्न के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि घोषणा पत्र में जो बातें कहीं गई है, उसका निश्चित तौर पर पालन किया जाएगा।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को प्रदेश में पदस्थ अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा गूंजा। ये सवाल विद्यारतन भसीन का था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया।
इस प्रश्न के जवाब मे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संविदा और अनियमित, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितिकरण के लिए प्रमुख सचिव, विधि विधाई, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव वित्त, सचिव पंचायत और सचिव आदिम जाति की एक कमेटी बनाई गई है।
कमेटी की बैठक 9 जनवरी 2020 को हुई थी। कमेटी की अनुशंसा थी कि विभागों से डिटेल मंगाया जाए और विधि विधायी विभाग से अभिमत लिया जाए। सदन में मुख्यमंत्री ने बताया कि कई विभागों से कर्मचारियों का डिटेल आ गया है। जल्द उस पर कार्यवाही की जाएगी।
सीएम भूपेश ने कहा कि सभी विभागों से एक बार फिर से पत्र लिखने के लिए कहा है। फिर से निर्देशित करूंगा कि सभी विभागों को जल्दी से जल्दी उसकी जानकारी आ जाये। विधि विभाग द्वारा एजी से अभिमत की जानकारी लेने के लिये पत्राचार किया गया है।
जल्द होगा नियमितीकरण
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने नियमितीकरण को लेकर समय सीमा बताने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समय सीमा तो बताना संभव नहीं है पर हम इन कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी ही नियमितीकरण करेंगे।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |