कटेकल्याण का होगा ‘कल्याण’, विकास ने कटा नहीं रहेगा अब यह क्षेत्र… कलेक्टर व SP ने किया दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के कटेकल्याण ब्लाॅक का सघन दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों अफसरों ने जनपद कार्यालय के अलावा अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर ने कटेकल्याण जनपद कार्यालय में सर्व समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। समाज प्रमुखों ने अपनी मांगों, समस्याओं को लेकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी।
कलेक्टर नंदनवार ने उनको अवगत कराया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उनका त्वरित निराकरण करते हुए कटेकल्याण का समेकित रूप से विकास करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
स्कूलों को विकसित किया जा रहा
कलेक्टर ने स्थानीय जनों को आश्वस्त किया कि ब्लॉक के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अद्यो संरचनाओं को दुरुस्त करते हुये लैब, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
जिले में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिले में 284 अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगी। वहीं बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताया इस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कटेकल्याण में पेट्रोल पंप का जायजा लिया।
वहां पर उपस्थित अधिकारी द्वारा समस्या बताई गई जिस पर त्वरित आईओसीएल के राज्य हेड से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।