IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद… एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान, तभी हुआ जोरदार विस्फोट
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आईईडी ब्लाॅस्ट में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मारम इलाके में बुधवार की देर शाम बारूदी विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में एक जवान आ गया है। बताया जा रहा है कि चिंतावगु नदी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है।
इस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान के शहादत की खबर आ रही है। शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह बताया जा रहा है, जो हरियाणा का निवासी था। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।
इस बारे में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान देर शाम 6ः20 बजे नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लाॅस्ट की जद में जवान आ गया।
- यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है… खबर जल्द ही अपडेट की जाएगी।