सुकमा में तैनात CRPF जवान की कोरोना से मौत, रायपुर AIIMS में इलाज के दौरान तोड़ा दम
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिले में पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत हो गई है। रायपुर एम्स में इलाज के दौरान जवान की मौत हुई है।
मामले की पुष्टि सुकमा एसडीएम नभ एल स्माइल ने की है। उन्होंने बताया कि कोंटा इलाके में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की आज सुबह मौत हो गई। कोरोना संक्रमित जवान का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित जवान सीआरपीएफ की 219 बटालियन में पदस्थ था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जवान को सुकमा के कोविड सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज डिमरापाल रेफर किया गया था।
Read More:
सहायक आरक्षक गया था ससुराल, लौटा तो पत्नी की लाश मिली https://t.co/D6j0Lu9NTp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 1, 2020
बताया गया है कि मेकाज में भी जवान की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया, जहां बीते कुछ दिनों से जवान का इलाज चल रहा था। इसी बीच बुधवार को संक्रमित जवान की तबीयत और भी ख्रराब हो गई और कोरोना से वह जंग हार गया।