क्वारेंटाइन सेंटर में रखे CRPF जवान ने आदिवासी युवती से किया दुष्कर्म… FIR दर्ज, आरोपी भेजा गया जेल
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल के एक जवान द्वारा आदिवासी युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। दोरनापाल थाने में आरोपी जवान के खिलाफ युवती द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोषी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के दुब्बाटोटा गांव की एक 20 वर्षीय युवती के साथ सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के जवान द्वारा अनाचार किया गया। पीड़िता समेत कई ग्रामीणों ने बुधवार की शाम दोरनापाल थाने पहुंच सीआरपीएफ जवान द्वारा रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के चंद घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Read More:
भीमा मंडावी हत्याकांड: NIA ने 3 आरोपियों को दंतेवाड़ा से किया गिरफ्तार… सभी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर https://t.co/KMx2Ja2GHS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 30, 2020
बताया गया है कि आरोपी जवान को छुटटी से लौटने के बाद दुब्बाटोटा स्थित हाई स्कूल भवन में 21 दिनो के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। इसी बीच सोमवार 27 जुलाई की दोपहर को मवेशी चराने गई पीड़िता के साथ जवान ने दुष्कर्म किया।
पीड़िता के मुताबिक, रोज की तरह वो और उसकी छोटी बहन गाय-बैल चराने हाई स्कूल भवन के पीछे नदी के पास गए थे। तभी आरोपी जवान दुलीचंद पांचे मौके पर पहुंचा और युवती का हाथ पकड़ जोर जबरदस्ती करने लगा। जवान की हरकत देख पीड़िता की बहन मौके से भाग गई। वहीं आरोपी ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसे पास के जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया।
Read More:
कोरोना पॉजिटिव जवान ने संजीवनी एक्सप्रेस की महिला स्टॉफ से की बदसलूकी, PPE किट भी फाड़ डाली…आरोपी जवान के खिलाफ FIR दर्ज https://t.co/sblBvIu1DK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
इधर, आदिवासी युवती के साथ सीआरपीएफ जवान द्वारा रेप के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर एएसपी सनील शर्मा दोरनापाल पहुंचे। एएसपी ने पीड़िता और ग्रामीणों की शिकायत सुनी और तत्काल आरोपी जवान की पीड़िता से शिनाख्त कराई गई। इसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
ग्रामीणों की मानें तो आरोपी जवान ने पीड़िता का रेप करने के बाद एक अन्य युवती से भी छेड़छाड़ की कोशिश की। बुधवार को जवान ने गांव की दूसरी युवती के साथ भी दुराचार का प्रयास किया। युवती द्वारा मना करने पर जवान ने पैसों का प्रलोभन भी दिया, लेकिन युवती मौके से भागने में कामयाब हुई और घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी। इस तरह गांव की एक युवती के साथ बलात्कार की जानकारी ग्रामीणों को मिली और फिर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत करने का फैसला किया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |