बीच सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव, नक्सली वारदात की आशंका ! शव के पास मिला पर्चा
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। सड़क के बीचों-बीच शव पड़ा देख ग्रामीण सकते में आ गए। मामला जिले के कटेकल्याण इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमकपाल के गुडसे चौक पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शव के पास ही हस्तलिखित पर्चा मिला है, जिससे इस वारदात को नक्सली घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। पर्चे में मृत युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।
मृतक के शरीर में चोट के निशान
जानकारी के अनुसार, मृतक के हाथों में रस्सी बंधी हुई है। वहीं शरीर में चोट के निशान भी दिख रहे हैं। बीच सड़क पर युवक का शव देखकर सड़क से आने-जाने वाले ग्रामीण ठिठक कर रूक गए। आसपास के गांव के लोग शव की पहचान नहीं कर सके हैं।
मौके पर कटेकल्याण एरिया कमेटी के नाम से पर्चे फेंके गए हैं, जिसमें बुधराम मरकाम पुलिस का मुखबिर लिखा हुआ है। पर्चे में उल्लेख किया गया है कि मृतक डीआरजी जवानों के संपर्क में रहता था। कटेकल्याण क्षेत्र में डीआरजी जवानों को भेजता था।
बहरहाल, यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश की वजह से युवक की हत्या की गई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच के बाद ही युवक की हत्या मामले का पर्दाफाश हो सकेगा।