4 शिक्षक निलंबित : 3 सहायक शिक्षक व प्रधान पाठक को DEO ने किया सस्पेंड… नशे में धुत व स्कूल से गायब शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 4 शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने कुल 4 शिक्षकों का निलंबन आदेश जारी किया है। सस्पेंड किए गए शिक्षकों में एक प्रधान पाठक भी शामिल हैं।
इस वजह से हुई कार्रवाई
जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें से दो शिक्षक शिक्षकीय कार्य के दौरान नशे में धुत पाए गए थे। वहीं दो अन्य शिक्षक स्कूल से गायब मिले थे, जिसकी वजह से इन पर निलंबन की गाज गिरी है।
डीईओ राजेश सिंह ने कार्य के दौरान नशे में मदमस्त रहने वाले दो शिक्षकों और शाला में बिना अनुमति गैर हाजिर रहने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक पर कार्रवाई की।
- आलीवारा के विज्ञान सहायक शिक्षक रोशन कुमार चंद्रवंशी पर स्कूल में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप था।
- तुमड़ीलेवा में पदस्थ प्रधान पाठक राजीव टेमरे को दो दिन का स्कूली अवकाश घोषित करने पर निलंबित किया है।
- सहायक शिक्षक विश्वनाथ चंद्रवंशी और गणेशराम साहू के खिलाफ आए दिन गैरहाजिर रहने की शिकायत मिल रही थी। इसलिए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।