सस्पेंड ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग के 7 कर्मचारी निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। कुछ सरकारी कर्मचारी ऐसे होते हैं जो सही तरीके से नियमों का पालन नहीं करते हैं और ना ही सही तरीके से अपनी ड्यूटी करते हैं। जिसके चलते उन्हें आने वाले समय के अंदर बड़ा खामियाजा भी भुगतना करना पड़ता है।
जो सरकारी कर्मचारी होते हैं उन्हें एक तरीके से इस बात का गुरूर रहता है कि अब उनको हटाने वाला कोई नहीं है। इसलिए वह अपनी मनमर्जी से काम करेंगे।
ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ के नवीनतम जिले मोहला मानपुर में देखने को मिला है, जहां पर शिक्षा विभाग (Education Department) ने लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 7 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
डीईओ ने की कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ.कमल कपूर बंजारे ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो से मिली सूचना के आधार पर सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
शिक्षा विभाग के जिन कर्मचरियों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें दो प्रधान पाठक, चार असिस्टेंट और एक सर्वेंट शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में जिला कलेक्टर डॉ कमल कपूर बंजारे ने सभी कर्मचारियों को मीटिंग के द्वारा अवगत कर दिया गया था कि किसी भी स्थिति में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
कलेक्टर की इस चेतावनी के बाद भी जिन कर्मचारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग के द्वारा की गई इस कार्यवाही के चलते लापरवाह शिक्षकों और कर्मचारियों में एक तरीके से हड़कंप मैच चुका है। सबसे पहले बात करते हैं मानपुर विकासखंड की तो यहां से तीन लोगों को निलंबित किया गया है।
इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
निलंबित कर्मचारियों पर आरोप है कि वे ड्यूटी के दौरान नशापान करते हुए पाए गए हैं इनके नाम चौतराम जाड़े, नागसाय नुरेटी और बोधन सलाम है। इन लोगों ने न केवल स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर नशा पान किया है, बल्कि बहुत बार स्कूल से अनुपस्थित भी रह चुके हैं।
चौकी विकासखंड से भी एक सर्वेंट भूपेंद्र को निलंबित किया गया है। इस पर आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता था। वहीं मोहला विकासखंड में पदस्थ तीन कर्मचारियों को भी सेवा से निलंबित किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |